Global Investors Summit: प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ ही इंदौर (Indore) में बुधवार 11 और 12 जनवरी को छठा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का वर्चुअली (virtual) शुभारंभ कर संबोधित करेंगे। शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा।
इस सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का भी वर्चुअल (virtual) संबोधन होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी संबोधित करेंगे। समिट का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगा।
"जीरो वेस्ट" पर आधारित होगी
फ्यूचर रेडी मप्र' थीम पर आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में पर्यावरण-संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है। यह पूरी तरह "कार्बन न्यूट्रल" और "जीरो वेस्ट" पर आधारित होगी। इनवेस्टर्स समिट में देश और विदेश के निवेशकों को राज्य में लाने के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण की तमाम परिस्थितियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
उद्योगपति शामिल होंगे
बुधवार से होने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा 300 से अधिक डेलिगेट्स भी समिट में भाग लेंगे। 2 दिनों तक चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में करोड़ों का निवेश मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आने की संभावना जताई जा रही है। पहले दिन दोपहर 2 बजे से अलग-अलग सेक्टरों पर 5 समानांतर सत्र होंगे।
यह सत्र एग्रीकल्चर, फूड एंड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एंड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर होंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे से टेक्सटाईल और गारमेंट के ऊपर विशेष सत्र भी होगा। समिट के पहले दिन ही शाम 4 से 5:30 बजे तक आईटी, पर्यटन, लाजिस्टिक एंड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इंफ्रा-स्ट्रक्चर डेवलपमेंट विषय पर सत्र होंगे।
निवेश के अलग विषयों पर सत्र होंगे
समिट के दूसरे दिन 12 जनवरी को निवेश के अलग विषयों पर सत्र होंगे। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता, एक्सेस मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कम्प्लीट बिजनेस सॉल्यूशन और इंडिया और इस्राइल, यूएसए और यूएई (आई2 यू 2) समूह के साथ साझा निवेश पर चर्चा होगी। दोपहर 12:15 बजे से अगले समानांतर सत्र होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से भारत की 5 ट्रिलियन की इकानॉमी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्य प्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी।
दूसरे दिन दोपहर 2 से 3 बजे के बीच विशेष सत्र में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्टार्ट-अप के लिए अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit) का समापन सत्र 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे से होगा।
Comments (0)