MP Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनकच्छ विधानसभा सीट पर लाडली बहना सम्मेलन (MP Politics) को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने मंच से कई घोषणाएं की। वही उन्होंने मंच पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से जनता के बीच सवाल जवाब किए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी समेत कई योजनाओं को जनता के बीच रखा।
अब तक हुए 1,30,000 कनेक्शन
सीएम शिवराज ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त ट्रेन से पानी आता था लेकिन अब जल जीवन मिशन के तहत देवास जिले के घरों में नलों से पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि बहनों को हैंडपंप नहीं चलाने दिया जाएगा। इस दौरान जल जीवन मिशन के प्रभारी अधिकारियों से मंच पर सीएम ने सवाल-जवाब किए। अधिकारियों जानकारी दी कि देवास जिले में 1,30,000 कनेक्शन हो चुके हैं जबकि 1,20,000 और किए जाएंगे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कई और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए देवास को सौगात दी।
देवास को दी सौगातें
मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार को सम्मेलन के दौरान 1100 लोगों को भू-अधिकार पट्टे दिए। उन्होंने कहा कि देवास जिले में एक भी गरीब ऐसा नहीं रहेगा, जिसके पास अपना भूखंड ना हो। इसके बाद सरकार मकान बनाने का भी काम करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने जिले में लैंड पुलिंग को निरस्त करने के आदेश दिए। इसके साथ ही नर्मदा के जल से सिंचाई को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। देवास जिले की 280000 लाडली बहनों को 10 जून से ₹1000 महीना मिलेगा।
दिग्विजय सिंह पर सका तंज
सीएम शिवराज ने कहा कि जो गांव नर्मदा के जल की सिंचाई से बचे हुए है, उन्हें जोड़ने का काम सरकार करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री नर्मदा का जल मालवा में लाने को लेकर हाथ टेक चुके थे। सीएम शिवराज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री (दिग्विजय सिंह) का नाम मंच से नहीं लेंगे, नहीं तो उन्हें नहाना पड़ेगा।
ये भी पढ़े- MP News: कमलनाथ ने कहा, 100 यूनिट फ्री बिजली योजना से नहीं बढ़ेगा मध्य प्रदेश पर कर्ज का बोझ
Comments (0)