Section 144 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है। बता दें कि ये निर्णय G-20 समिट के चलते लिया गया। कई इलाकों में 18 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने G-20 समिट का उद्धाटन किया। इस कार्यक्रम में विदेश से 94 मेहमान आए हुए हैं।
डीसीपी इंटेलिजेंस ने ये आदेश जारी किया
बता दें कि राजधानी के भदभदा चौराहे, श्यामला हिल्स, कमला नगर, एमपी नगर, अरेरा हिल्स और ट्राईबल म्यूजियम क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। समिट में विदेशी विशिष्ट अतिथियों के आगमन के चलते ये फैसला लिया गया है। डीसीपी इंटेलिजेंस ने ये आदेश जारी किया है। 18 जनवरी तक आदेश प्रभावी रहेगा। कार्यक्रम स्थलों से 1 किलोमीटर की परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
विरासत से रूबरू कराने की व्यवस्था की गई
बता दें कि G-20 समिट सम्मेलन में आए देशी और विदेशी मेहमानों को मध्य प्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराने की व्यवस्था की गई है। मेहमानों को राजधानी स्थित ट्राइबल म्यूजियम, मानव संग्रहालय, भारत भवन, शौर्य स्मारक का भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा भोपाल स्थित ट्राइबल म्यूजियम, मानव संग्रहालय, भारत भवन, शौर्य स्मारक आदि भी ले जाने का प्लान है। इसी को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।
मप्र में 11 टाइगर सेंक्चुरी हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने G-20 समिट सम्मेलन में आए देशी और विदेशी मेहमानों से कहा, केवल मीटिंग में मत रहना, घूमना-फिरना भी। भोपाल और आसपास ट्राइबल म्यूजियम, सांची, भीमबेटका घूमें। समय हो तो उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर भी जाएं। मप्र में 11 टाइगर सेंक्चुरी हैं। मप्र की वाइल्डलाइफ देखकर जाइए। मुख्यमंत्री ने भारतीय विचार 'वसुधैव कुटुम्बकम' का जिक्र करते हुए कहा यही विचार दुनिया को शांति की ओर ले जा सकता है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा- G20 ही क्यों? सारे देश एक साथ आएं। ऐसा फोरम बने, जिस पर दुनिया के सारे देश एक साथ खड़े हों।
ये भी पढे़- MCD Mayor Election: इस दिन होगा दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव, उपराज्यपाल ने दी मंजूरी
Comments (0)