मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग जल्द ही विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में किसानों से कहा कि कांग्रेस की सरकार में लाभ नहीं मिल रहा था। सतना शहरवासियों को व्येंकटेश लोक की सौगात दी
हवाई पट्टी पहुंचने पर मुख्यमंत्री चौहान का स्वाचगत किया गया
हवाई पट्टी पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, कमिश्नर अनिल सुचारी, डीआइजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व महापौर ममता पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में आज सतना में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में लगभग 1 लाख किसानों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया था। सबसे अधिक 65 हजार किसान सतना से रहे। जबकि रीवा से 10 हजार सीधी और पन्ना से 8- 8 हजार, मऊगंज से 4 हजार, छतरपुर से 3 और उमरिया से 2 हजार किसानों के इस सम्मेलन में शामिल हुए।
किसान सम्मेलन में शामिल होने सतना आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव से ठीक पहले सतनावासियों को लगभग 1 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी। मुख्त्यारगंज में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत व्येंोकटेश मंदिर परिसर में बनाए व्येंकटेश लोक का लोकार्पण किया।
सीएम शिवराज गए व्यंकटेश मंदिर
किसान सम्मेलन में शामिल होने के पहले सीएम व्यें।कटेश लोक का लोकार्पण करने व्यंकटेश मंदिर पहुंचे। जहां से वे दो स्वैपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वे व्यें।कटेश लोक को जनता को समर्पित करने के साथ ही कई अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास- लोकार्पण भी किया। बताया जाता है कि पहले 10 अक्टूबर को सतना में लाड़ली बहना योजना के तहत कार्यक्रम किए जाने की रूपरेखा तय की जा रही थी। जबकि किसान सम्मेलन कहीं और होना था, लेकिन 6अक्टूबर के बाद कभी भी आचार संहिता लगने की संभावनाओं के बीच 5 अक्टूबर को सतना में ही किसान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
Comments (0)