मिशन-23 को लेकर एमपी बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। आज एमपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। बैठक में चल रहे अभियान-कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।(karyasamiti baithak) आगामी संगठन के कार्यक्रमों को लेकर भी बातचीत होगी। बैठक चार सत्रों में होगी, संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग-अलग बैठकें होंगी। इस बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, (karyasamiti baithak)प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयार होगी रणनीति
इसके अलावा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित स्थायी सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, समस्त विधायक, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक और विशेष संपर्क अभियान के जिला टोली संयोजक सह-संयोजक शामिल होंगे।
READ MORE:PM Modi : यूएस अधिकारी का बड़ा बयान, कहा – पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए अमेरिका असल में उत्साहित
Comments (0)