स्वच्छता इंदौर के संस्कारों में शुमार हो चुकी है। यह सातवीं बार सरताज बनकर इंदौर ने साबित कर दिया। गुरुवार को सातवां आसमान छूने का जश्न शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर मना। दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटे जनप्रतिनिधियों के साथ शहरवासियों ने सफाई के उत्सव की खुशियां बांटीं।
इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के डंका पूरे देश मे फिर बज रहा है। ये पुरस्कार सफाई मित्रों को समर्पित है। इंदौर ने सफाई में नवाचार किए हैं। ये सिलसिला इस बार भी बरकरार रहेगा। हमें आठवीं बार भी पुरस्कार लाना है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर सफाई में एक ब्रांड बन चुका है। दूसरे शहर हमारे सफाई मॉडल का अनुसरण कर रहे हैं। सफाई इंदौर वासियों की आदत बन चुकी है
इंदौर के राजवाड़ा पर इंदौर के नंबर वन बनने पर मना जश्न
Comments (0)