jheeram attack झीरम हमले के शहीदों की याद में प्रदेशभर में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने सभी कलेक्टरों को जारी किया है. 25 मई को सभी शासकीय और अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी. दो मिनट मौन धारण कर झीरम नक्सली हिंसा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान सभी नक्सलवाद व हिंसा से डटकर सामना करने का संकल्प लेंगे.
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के दिन शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विभाग, राजस्व मंडल के अध्यक्ष, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त और कलेक्टरों को पत्र प्रेषित किया है।
CM बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
अब से लगभग एक दशक पूर्व 25 मई 2013 को नक्सलियों ने झीरम घाटी मे लौमहर्षक घटना को अंजाम दिया था। जिसमे जनप्रतिनिधियों के अलावा, वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं जवानों की शहादत हुई थी। इसके अलावा विगत वर्षों तथा वर्तमान में भी नक्सली हिंसा में शहादत हुई है। इन सभी भाई- बहनों की स्मृति में आगामी 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य को शांति का टापू बनाने हेतु कृत संकल्पित है इस मौके पर सभी शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा।
Electric Bus रायपुर नगर निगम की नई पहल सड़कों पर जल्द ही दौड़ेंगी ई बसें….https://ind24.tv/electric-bus-raipur-municipal-corporations-new-initiative-e-buses-will-soon-run-on-the-roads/
Comments (0)