एमपी की राजधानी भोपाल में महीनेभर में 100 यूनिट बिजली खपत पर 100 और 150 यूनिट पर 150 रुपए का बिल भरने वाले 1.25 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के मीटर चैक किए जाएंगे। इसके साथ ही सर्विस लाइन भी चैक की जाएगी और खपत का पुराना डाटा भी खंगाला जाएगा। बता दें कि, बिजली कंपनी ने इस मुहिम की शुरूआत कर दी है।
बता दें कि, इन उपभोक्ताओं में कई वे लोग भी शामिल हैं, जिनके यहां 3 किलोवाट या 5 किलोवाट से ज्यादा लोड का कनेक्शन है, लेकिन इनकी बिजली खपत महीने भर में 100 यूनिट और 150 यूनिट के आसपास है।
इस योजना के दायरे में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं मासिक औसत खपत रोजाना 5 यूनिट से कम होनी चाहिए। इधर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निर्देश दिए हैं कि, विद्युत वितरण कंपनियों में जोन दफ्तरों और सभी ऑफिसों में हर मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जनसुनवाई की जाए।
Comments (0)