मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बौछारें पड़ सकती हैं।
इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। सबसे बड़ी राहत किसानों को मिलने वाली है, क्योंकि अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश में प्रवेश के संकेत हैं।
दो-तीन दिनों में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जो ओडिशा तट से सटा हुआ है। यह सिस्टम समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है।
इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ और पूर्वी विदर्भ के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है, जो मानसून के प्रवेश को और अधिक सशक्त बना रहा है।
Comments (0)