MP Weather: पिछले एक सप्ताह से पड़ रही सूरज की प्रचंड गर्मी मंगलवार (16 मई) को कुछ फीकी पड़ गई। मंगलवार दोपहर बाद सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और भोपाल में अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के 16 जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
बारिश ने दिलाई राहत (MP Weather)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दी। मौसम में आए बदलाव के कारण दिनभर आसमान में बादल छाए रहे।
एमपी के कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम में बदलाव के कारण यहां पारे में एक से दो डिग्री की गिरावट देखी गई। मौसम विज्ञानियों ने भोपाल, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम के साथ ही ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना और मुरैना, भिंड, श्योपुर कलां, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में बूंदाबांदी की सूचना दी है।
इन जिलों में तापमान सबसे अधिक
मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है। प्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे अधिक गर्मी है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि खजुराहो में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 43.0 डिग्री सेल्सियस, गुना में 42.2 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 42.1 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 42.0 डिग्री सेल्सियस, खरगोन में 42.0 डिग्री सेल्सियस, मलांजखंड में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सागर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 41.4 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 41.4 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 41.2 डिग्री सेल्सियस, रीवा 41.2 में डिग्री सेल्सिय, सतना में 41.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 41.1 डिग्री सेल्सियस और सिवनी में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
Comments (0)