मध्यप्रदेश चुनाव को अब कुछ महीनें ही शेष रह गए है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। राज्य में राजनेताओं का जामवड़ा लगना शुरु हो गया है। इसी कड़ी में रविवार (9 जुलाई) को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव अपने मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। यह बतौर मध्यप्रदेश के चुनावी प्रभारी यादव का पहला मप्र दौरा है।
जी-20 बैठक में करेंगे शिरकत
भूपेन्द्र सिंह आज इंदौर में होटल मैरियट के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। वे 11 बजे सेरेटन ग्रांड पैलेस में होने वाली जी-20 की बैठक स्थल का निरीक्षण करेंगे।IIM इंदौर में छात्रों से करेंगे संवाद
इंदौर प्रवास के दौरान भूपेन्द्र यादव दोपहर 12 बजे आईआईएम इंदौर में छात्र छात्राओं के साथ संवाद करेंगे। जिसके बाद वह दोपहर 2.15 बजे इंदौर के भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जहां वह कार्यकर्तओं के साथ बैठक करेंगे इस दौरान उनका कार्यालय में भव्य स्वागत भी किया जायेगा। भूपेन्द्र यादव शाम 5.15 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।Read More: “लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त होगी जारी, मुख्यमंत्री बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि
Comments (0)