मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, कई जिले अभी भी अच्छी बारिश के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में बारिश हुई। इंदौर, उज्जैन और बैतूल में जमकर पानी गिरा। राजधानी भोपाल में भी गरज चमक के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते शाजापुर जिले के कालापीपल और आसपास के इलाकों में जल भराव की स्थिति बनने से नागरिकों को समस्या हुईं। जबकि धार में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और कुछ बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भोपाल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है। इंदौर- उज्जैन समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)