मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे। शहडोल में सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया को आहार अनुदान की राशि सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम 12:45 बजे पॉलिटेक्निक ग्राउंड में होगा।
1000 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है
इस कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य जिले की छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर और दतिया के हितग्राहियों को राशि वितरित की जाएगी। कुपोषण खत्म करने के लिए इस योजना को 2017 मे बनाया गया था। योजना के तहत लभार्थी को पोषण आहार के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है।CM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 10.30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से रवाना होकर हेलीपेड जमुई, जिला शहडोल पहुंचेंगे।
दोपहर 12 बजे ओल्ड कैम्पस पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद जन आभार यात्रा- अंबेडकर चौक से प्रारंभ होगी।
दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से वितरण बैगा महिला मुखिया आहार अनुदान योजना की राशि का (समन्वय जनजातीय
कार्य विभाग) अंतरण और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे कानून एवं व्यवस्था के संबंध में और विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा लेंगे।
इसके बाद शहडोल से रवाना होकर उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
Comments (0)