Indore: इंदौर में अगस्त के अंत में मेट्रो का ट्रायल होने वाला है। लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro In Indore) की सुस्त चाल को देखकर मप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के एमडी मनीष सिंह जिम्मेदोरों पर भड़क गए। उन्होंने सीनियर डीसीएम श्रवण बालेम को काम में सुस्ती को लेकर फटकार लगाई। दरअसल मनीष सिंह शनिवार को इंदौर के गांधीनगर में बन रहे मेट्रो डिपो का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक दौरा किया। इतना ही नहीं डिपो में सामान सप्लाई करने वाले वेंडरों से सीधे फोन कर चर्चा की। उन्होंने सभी वेंडरों से कहा कि आप किसी भी तरह की परेशानी में सीधे मुझे काल करें। अब हमारे पास कम समय है।
मनीष सिंह ने काम को लेकर ये कहा
अगस्त के अंत में हमें इंदौर में ट्रायल करना है, एक- एक दिन महत्वपूर्ण है। यह समय फील्ड में उतरकर काम करने का है, तुम आफिस में बैठ कर आराम कर रहे हो। ऐसे कैसे चलेगा। मुझे सब स्तर से तुम्हारी शिकायतें मिल रही हैं। काम में देरी करेंगे तो चल नहीं पाएगा। टाइम लाइन में किसी तरह का बदलाव अब संभव नहीं है। मैं भोपाल जाकर आपको नोटिस दूंगा। निकाल दिया तो कहीं नौकरी भी नहीं मिलेगी। इसलिए अपने काम में सुधार कर लो।
गुणवत्ता में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही
इंदौर में काम देख रहे अधिकारियों (Metro In Indore) से एमडी ने कहा कि आप लोग लखनऊ जाकर काम देखकर आइए। जहां फैक्ट्रियों में यह सामान बन रहा है, वहां पर जाकर देखिए। गुणवत्ता में कोई दिक्कत न आए इसका ध्यान रखें। एमडी ने यहां बन रहे सब स्टेशन और कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मेट्रो कंपनी के जीएम केसी चौहान, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये कंपनी देख रही भोपाल और इंदौर में मेट्रो का काम
कास्टिंग यार्ड के निरीक्षण में कांट्रेक्टर यूआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी, चेन्नई के अधिकारियों को लापरवाही बरतने और स्टेशन के प्री-कास्ट पाइ गर्डर के निर्माण की धीमी प्रगति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दोनों मेट्रो प्रोजेक्ट भोपाल तथा इंदौर में उनको दिए गए लक्ष्यों को अगर समय पर पूर्ण नहीं किया गया तो कंपनी को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
20 प्रतिशत भुगतान में हो रही देरी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां काम कर रहीं विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों से परेशानी के बारे में पूछा। एक कंपनी के अधिकारी ने 20 प्रतिशत भुगतान में देरी की बात कही तो एमडी सिंह ने तत्काल भोपाल फोन लगा कर भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भुगतान अगर समय से होता रहेगा तो काम के प्रति उत्साह बना रहेगा।
Comments (0)