Mainpat Festival : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले के हिल स्टेशन मैनपाट (Mainpat) की खूबसूरती और संस्कृति को और बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा हर साल मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) का आयोजन किया जाता है। इस साल भी तीन दिन चलने वाले मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। अगले महीने 14, 15 एवं 16 फरवरी तक रोपखार जलाशय के समीप मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 12 फरवरी को PSC की प्रारंभिक परीक्षा होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि में बदलाव किया गया है।
आयोजन की तैयारी शुरू हो गई
सरगुजा के कलेक्टर कुंदन कुमार (Collector Kundan Kumar) के मार्गदर्शन में मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई हैं। इस बार महोत्सव में सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बॉलीवुड, भोजपुरी एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ ही जनजातीय एवं तिब्बती संस्कृति की झलक देखने को भी मिलेगी। मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) में इस बार लाइटिंग की खास व्यवस्था एवं पार्किंग को और अच्छा बनाने का प्रयास हो रहा है।
स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश
मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) में मेला स्थल, फूड जोन, सड़क पर दुकानों लगाने वालों के लिए व्यवस्थित आवंटन, कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण एवं साफ-सफाई के साथ पब्लिक एरिया में 2 अतिरिक्त सामुदायिक शौचालय बनाने की व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल टॉयलेट की जगह-जगह व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था के लिए जल संसाधन विभाग को पाइप लाइन के द्वारा जगह-जगह पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
माझी-मझवार सम्मेलन होगा
मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) में महिला जागृति शिविर में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना (Chief Minister Collective Girl Marriage Scheme) के अंतर्गत करीब 351 जोड़ों का सामूहिक विवाह तथा तीनों दिन समाज प्रमुखों विशेषकर पहाड़ी कोरवा, माझी-मझवार सम्मेलन होगा। मैनपाट की सभी पर्यटन स्थलों में साइनेज, दिशा सूचक बोर्ड, टॉयलेट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों को आवागमन के लिए व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़े- Delhi Weather: दिल्ली में आने वाले दिनों में लुढ़केगा पारा, देखें मौसम विभाग की अपडेट
Comments (0)