Janjgir Champa News: शराब पीने के बाद आर्मी जवान सहित 3 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश जांजगीर चांपा में शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों ने गांव में देसी ठेके से शराब लेकर पी थी. इसके कुछ देर बाद ही तीनों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि शराब जहरीली होने के कारण तीनों की मौत हुई हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.दरअसल सोमवार को जांजगीर के रोगदा गांव में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। शादी के 8वें दिन आर्मी जवान की मौत पर प्रशासन पर सवाल भी उठे थे।
15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अब तक इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सोमवार को जांजगीर के रोगदा गांव में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। शादी के 8वें दिन आर्मी जवान की मौत पर प्रशासन पर सवाल भी उठे थे।किराना की दुकान और मकान की तलाशी ली गई, जिसमे दुकान से दो नग पाव (180 मि.ली.) कांच की शीशी में शराब बरामद हुआ। शीशियों में लेबल नहीं लगा था। इस मामले में माना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 150/ 23. धारा 304,273 भादवि कायम कर आरोपी हरिप्रसाद साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
पूछताछ की और शराब की जांच की
जांच टीम ने मदिरा दुकान नवागढ़ आकर दुकान में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की और शराब की जांच की। हालांकि दुकान में शराब में ऐसी कोई आपत्तिजनक चीचें नहीं मिली है। आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 14 व्यक्तिओं के खिलाफ 14 प्रकरण कायम किये गए। वहीं हरप्रसाद के खिलाफ 01 प्रकरण दर्ज किया गया है।
CG News : ग्रामवासियों द्वारा अधूरा भवन स्थल पर एक दिवसीय धरना आंदोलन की चेतावनी…https://ind24.tv/cg-news-warning-of-one-day-picketing-movement-by-the-villagers-at-the-unfinished-building-site/
Comments (0)