दीपावली की रात दिल्लीवासियों ने भारी मात्रा में आतिशबाजी की, जिसके चलते राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक हद तक पहुंच गया। अधिकतर इलाके रेड जोन में दर्ज किए गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर स्थिति मानी जाती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रात 10 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 344 को पार कर गया था। कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो "गंभीर" श्रेणी में आता है।
प्रमुख इलाकों में AQI स्तर:
द्वारका: 417
अशोक विहार: 404
वजीरपुर: 423
आनंद विहार: 404
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में सिर्फ रात 8 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन हकीकत में लोगों ने देर रात तक परंपरागत पटाखों का इस्तेमाल जारी रखा।
नतीजा ये हुआ कि दिल्ली के 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता रेड जोन में दर्ज की गई।
Comments (0)