Tikamgarh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मिशन 2023 (Mission 2023) की तैयारियां जोरो शोरो से शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) दोनों ही इस सियासी रण के मैदान में उतर आए हैं। इस दौरान बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसते हुए कहा कि, हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया तोप थे तो चुनाव क्यों हार गए
बता दें, आज पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) टीकमगढ़ पहुंचे, यहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की, उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह कहा कि, अगर बीजेपी नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर चुनाव क्यों हार गए। बता दें कि बीते साल हुए निकाय चुनाव में सिंधिया के प्रचार के बावजूद ग्वालियर और मुरैना दोनों जगह भाजपा महापौर चुनाव हार गई थी।
भारत एक ऐसा अनोखा देश
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने आगे कहा कि भारत एक ऐसा अनोखा देश है, जिसमें विभिन्न जाति, संप्रदाय और भाषाओं के लोग रहते हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस (Congress) ने देश को एकजुट करने का काम किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अब देश को वर्ग, संप्रदाय और जातियों के नाम पर बांटने का काम कर रही है।
मुझे दुख होता है
कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि टीकमगढ़ आकर मुझे दुख होता है। भाजपा (BJP) के 18 साल के शासनकाल के बाद भी यहां पेयजल और पलायन की समस्या वहीं की वहीं है। टीकमगढ़ जिला आखिर पिछड़ा क्यों है, शिवराज सिंह इसका जवाब दें।
कई घोषणाएं भी की
टीकमगढ़ जनसभा में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि MP में कांग्रेस सरकार बनी तो पुरानी पेंशन लागू करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनने पर टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे। बुंदेलखंड के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएंगे। वहीं युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़े- Nikay Chunav : बीजेपी नेता पुलिस को लेकर निकाय चुनाव में करवा रहे हैं वोटिंग – डॉ. गोविंद सिंह
Comments (0)