कल यानी की रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। बीजेपी और एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी दिल्ली दौरे पर हैं। वहीं एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।
लोगों में बहुत उत्साह है - डिप्टी सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, लोगों में बहुत उत्साह है। लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने अपने इस बयान में आगे कहा है कि, जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे व्यक्ति होंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे
वहीं एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री को नामित किया है और जिस उत्साह और उमंग के साथ में कल की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, 9 तारीख भारत के इतिहास का एक नया दिन बनेगी। आगे उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी एनडीए के घटक दल के नेता होने के नाते और बीजेपी के हमारे वरिष्ठ नेता भी हैं और जिस प्रकार का समय चल रहा है भारत को और आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर वे तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।
Comments (0)