CG NEWS : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रतनपुर दौरे से रवाना होने के पहले टिकट वितरण के बाद मची हलचलों को लेकर चर्चा की साथ ही घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है भूपेश बघेल ने कहा विपक्ष के लोग पहले घोषणा पत्र तैयार करते हैं, पर बीजेपी नहीं कर पाई. अमित शाह महाघोटालेबाज के नामांकन में गए, पर वहां लटकाने की बात नहीं की. घोषणा पत्र आने से पहले हमने जनता से 3 वादे किए हैं, जिसमे जातिगत जनगणना, 20 क्विंटल धान खरीदी, आवास देने के साथ कई घोषणाएं की हैं आगे भी जनता के हिसाब से घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
Comments (0)