CG NEWS : रायपुर | छत्तीसगढ़ में साय सुशासन में राज्य के महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये देने का वादा भाजपा ने किया था। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य की वे महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रही हैं। सरकार द्वारा सभी लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की धनराशि दी जाएगी यानी महिलाओं को सालाना ₹12000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के मुद्दे पर अब राज्य में सियासी हलचल तेज होती नजर आरही है। कांग्रेस द्वारा योजना पर उठाए गए आरोपों के बाद, कांग्रेस का दावा है कि योजना के तहत हितग्राहियों के नामों में कटौती की जा रही है, जबकि उनके पास उन लोगों की जानकारी है जिनके नाम आचार संहिता के तहत कट चुके हैं। इसके बाद, यह विवाद पार्टियों के बीच और तनावपूर्ण हो गया है। बीजेपी की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है।
MP/CG
Comments (0)