Bhopal: मध्यप्रदेश में टिकट की दावेदारी शुरु हो चुकी है। कांग्रेस इस मामले में बीजेपी से आगे निकलते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस में अब तक हजारों नेता अपनी जीत की आस लिए टिकट की दावेदारी जता चुके हैं। फिलहाल सबको कांग्रेस ने सर्वे के नतीजे आने के बाद हरि झंडी दिखाने का वादा किया है।
कांग्रेस के 3500 से ज्यादा नेता कर चुके टिकट की दावेदारी
कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त लंबी हो रही है। ये हाल तब है जब चुनावों में 5 महीनों का वक्त बचा है। जाहिर है टिकट के दावेदारों को उम्मीद है कि कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही है। दरअसल कांग्रेस में अब तक 3500 से ज्यादा नेता टिकट के लिए दावेदारी कर चुके हैं। पीसीसी चीफ को अपनी प्रोफाइल भी दे चुके हैं। औसतन हर विधानसभा सीट पर 15 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। असल में दावेदारी करने वाले 3500 नेताओं में वो भी शामिल हैं जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सिंधिया समर्थकों ने भी कांग्रेस में टिकट की दावेदारी कर लीडरशिप की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
"सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट"
विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा सभी कार्यकर्ताओं की होती है यह कहना है पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का मामले पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 230 विधानसभा में 3500 से 4 हज़ार लोगों ने आवेदन किए हैं दरी बिछाने वाले से लेकर बड़े नेताओं को भी टिकट मांगने का अधिकार है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहले ही साफ कर दिया है कि सर्वे के आधार पर टिकट मिलेगा। कांग्रेस में इस बार नाराजगी नही दिखने में आएगी।
उकने और एआईसीसी कर रहे सर्वे
दरअसल कांग्रेस टिकट के दावेदारों की पड़ताल भी कर रही है। कमलनाथ के अलावा एआईसीसी के भी सर्वे हो रहे हैं। सर्वे में दावेदार की जातियों से संबंधित समीकरण,दावेदार का क्षेत्र में वजूद और उसकी विश्वसनीयता को भी हर कसौटी पर परखा जा रहा है। पीसीसी चीफ ने ये दावा भी किया है कि उकने और एआईसीसी के सर्वे में जिस दावेदार की जीत नज़र आएगी टिकट उसको ही मिलेगा। हालांकि बीजेपी का कहना है कि पहले भी जल्द टिकट देने की बात कही गई है हम उसका इंतजार कर रहे हैं। टिकट बटवारे के बाद घमासान कांग्रेस में मचेगा।
बीजेपी भी करवा रही सर्वे
ऐसा नही है कि कांग्रेस में ही दावेदारों की ही लिस्ट लंबी है। बीजेपी में भी दावेदारों की लंबी कतार है। खबर ये भी मिली है कि संघ के साथ साथ बीजेपी भी टिकट को लेकर दावेदारों का सर्वे करवा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि टिकट के लिए दावेदारी का ये आंकड़ा चुनावों तक कहां जाकर रुकेगा।
News By- Pradeep Talreja
Comments (0)