राज्य शासन ने दिव्यांगों को सभी बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इसमें दिव्यांग यूडीआईडी दिखाकर छूट का लाभ ले सकेंगे। परिवहन आयुक्त ने सभी परिवहन अधिकारी को इसके निर्देश जारी किए है।
दिव्यांग यूडीआईडी दिखाकर छूट का लाभ ले सकेंगे
राज्य शासन ने प्रदेश की सभी प्रक्रम बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यूडीआईडी कार्ड दिखाने पर यह छूट मिल जाएगी। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूडीआईडी प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिये जा रहे हैं। कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूडीआईडी कार्ड निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर हैं।
सभी प्रकार की बसों में मिलेगी छूट
दिव्यांगों को 50 प्रतिशत छूट का लाभ सभी तरह की बसों में मिलेगा। इसका पालन सभी क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी को करना होगा। परिवहन आयुक्त ने आरटीओ को इस आशय का पत्र जारी कर दिया है। अभी तक बसों में दिव्यांगों को यह सुविधा नहीं उपलब्ध थी।
Comments (0)