CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव अब कुछ ही महीने बचे हुए है तो वही छत्तीसगढ़ में आचार संहिता को लेकर उल्टी गिनती भी अब शुरू हो चुकी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी आचार संहिता लग सकती है। इस बीच अब जनता कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार कर रही है। वहीं कांग्रेस भी अपनी सत्ता बरकरार रखने प्रत्याशियों के नामों पर काफी मंथन कर रही है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस बार कांग्रेस हारे हुए उम्मीदवारों पर दोबारा दांव नहीं लगाएगी। पार्टी वर्ष 2018 के चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देगी। पार्टी के इस फैसले से कांग्रेस के कई दावेदारों के साथ पार्टी के कुछ वर्तमान विधायकों के भी टिकट कटने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में पार्टी करीब तीन दर्जन सीट पर नए चेहरे, युवा और महिला उम्मीदवारों को मौका दे सकती है। बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में 68 सीट पर जीत दर्ज की थी। पार्टी के नेता ने कहा कि वर्ष 2018 में लहर के बावजूद हारने वाले उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पार्टी ने वर्तमान विधायकों के लिए सर्वे भी कराया है। इसके मुताबिक एक दर्जन विधायकों के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। ऐसे में इन विधायकों के भी टिकट पार्टी रोक सकती है।
Read More: CG NEWS - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रेसवार्ता शुरू, भाजपा की एक और मुहिम
Comments (0)