मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का (Chief secretary)कार्यकाल 30 नवंबर 2023 तक बढ़ाया दिया गया है। नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सेवा अवधि 6 माह बढ़ाने पर लगभग सभी स्तर पर सहमति है। गौरतलब है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को भी सेवा वृद्धि दी गई थी।
चुनावी साल में सरकार कोई नया प्रयोग नहीं करना चाहती है।(Chief secretary) इसी वजह से बैंस को एक बार फिर सेवा विस्तार दिया गया है। बैंस 1985 बैच के IAS अफसर हैं। मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव बनने से पहले इकबाल सिंह बैंस कृषि, उद्यानिकी, ऊर्जा, विमानन, आबकारी आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य जैसे विभागों में काम कर चुके हैं। सीहोर, खंडवा, गुना और भोपाल के कलेक्टर भी रहे हैं। वे मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव रह चुके हैं।
इससे पहले, साल 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को भी एक्सटेंशन दिया गया था। पिछले साल नवंबर में बैंस रिटायर होने वाले थे। इसके बाद उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन देकर कार्यकाल बढ़ाया गया था।
READ MORE:Bihar Caste: बिहार में फिलहाल नहीं होगी जातीय गणना, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा बरकरार
Comments (0)