मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जगह- जगह पर जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं। एमपी में इस समय बारिश की तीन सिस्टम एक्टिव हैं, बारिश धान की खेती करने वाले किसानों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इंदौर में सुबह से ही बारिश हो रही है।
अगले 4-5 दिन अच्छी बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश के गुना और दमोह होती हो गुजर रही है। इस कारण भोपाल में अगले 4-5 दिन अच्छी बारिश के आसार हैं। रविवार रात से सोमवार सुबह तक भोपाल में शहर में 13.6 मिमी बारिश हुई।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने आज झाबुआ, अलीराजपुर, धार, देवास, सीहोर, खंडवा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा, सिवनी, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, सहित कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अलर्ट विभाग ने जारी किया है।
स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव हैं। इसमें ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश भर में गरज चमक की स्थिति बनी हुई है, इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी। बता दें कि इस समय प्रदेश में धान की रोपाई चल रही है। ऐसे में किसानों के लिए बारिश रामबाण का काम कर रही है।
Comments (0)