मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बाद सरकार किसी भी पार्टी की बने, आठ कलेक्टर और चार एसपी के खिलाफ एक्शन हो सकता है। इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। कांग्रेस ने तो ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बना ली है। भाजपा ने चुनाव के दौरान अपेक्षित सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए चार कलेक्टरों को हटाने की मांग की थी। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आठ कलेक्टरों पर भाजपा का एजेंट होने और चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इनमें नरसिंहपुर, छतरपुर और भिंड कलेक्टर ऐसे हैं, जिनकी शिकायत भाजपा ने भी की है। इनके अलावा 20 से ज्यादा राज्य प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी शिकायत की थी। ऐसे में उन पर भी कार्रवाई होगी।
राजनीतिक पार्टियों के निशाने में है ये अफसर
रीजु बाफना- कलेक्टर, नरसिंहपुर
भास्कर लक्षकार- कलेक्टर, रतलाम
संजीव श्रीवास्तव- कलेक्टर, भिंड
सुभाष कुमार द्विवेदी- कलेक्टर, अशोकनगर
दीपक आर्य - कलेक्टर, सागर
साकेत मालवीय - कलेक्टर, सीधी
अनुराग वर्मा - कलेक्टर, सतना
संदीप माकिन - कलेक्टर, दतिया
संदीप जीआर - कलेक्टर छतरपुर
संजीव श्रीवास्तव - कलेक्टर, भिंड
शैलेंद्र सिंह चौहान - मुरैना एसपी
प्रदीप शर्मा - दतिया एसपी
आदित्य प्रताप सिंह - जबलपुर एसपी
अंकित जायसवाल - निवाड़ी एसपी
अमित सांघी - छतरपुर एसपी
Comments (0)