CG NEWS : जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में आए दिन सड़क का सिलसिला खत्नम नहीं हो रहा तो दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था भी खराब है। ऐसे में आए दिन कोई ना कोई जान गवा रहा है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां संजय नगर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और ट्रेक्टर जब्त कर लिया।
स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश दिखा।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संग्राम सहीस था। दुर्घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश दिखा। लोगों ने बीडीएम हॉस्पिटल के सामने भीड़ इकट्ठा कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद मौके पर तहसीलदार और टीआई पहुंच कर लोगों को समझाइश दी। लोगों ने मुआवजे की मांग की मुआवजा की मंजूरी के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है। कि चाम्पा के संजय नगर में घटना उस वक्त हुई, जब युवक संग्राम सिंह घर लौट रहा था। इस दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments (0)