कांग्रेस की लाडली बहनों की संख्या कम करने की बात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, पता नहीं कहां से ये 2 लाख बहनों को कटौती का आंकड़ा सामने आया। उन बहनों के साथ हमारी सरकार संविदा शील है सबको सम्मान देने का काम करेंगे। बीजेपी हमेशा से ही महिला सम्मान के लिए खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। बीजेपी हर वर्ग के लिए काम के लिए प्रतिबद्ध है।
मध्यप्रदेश के लिए गौरव का दिन है
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वच्छता अवॉर्ड्स पर कहा कि, आज मध्यप्रदेश के लिए गौरव का दिन है। प्रधानमंत्री जी का जो स्वच्छता का अभियान था वो मध्यप्रदेश में साकार हुआ है। एक बार फिर इंदौर स्वच्छता में सिरमौर बना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्वच्छता मित्रों, अधिकारियों को बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश के मन में मोदी ये केवल जुमला नहीं है ये मध्यप्रदेश ने सिद्ध कर दिया है। मध्यप्रदेश की जनता ने मोदी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार किया है।
जनता की जागरूकता के बिना इस तरह के परिणाम संभव नहीं इसलिए प्रदेश की जनता को भी बधाई और धन्यवाद देता हूं। भोपाल को भी स्वच्छता में पांचवा स्थान मिला है इसके लिए भोपाल महापौर मालती राय और भोपालवासियों को बधाई।
हमने ऐसे ऐसे वार्ड जीते हैं जो हम कभी नही जीते थे
नगर निगम उपचुनाव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद 22 पार्षदों के उपचुनाव हुए मोदी जी और मोहन यादव जी के नेतृत्व में एतिहासिक जीत मिली। जनता ने पहले दिन से डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है। हमने ऐसे ऐसे वार्ड जीते हैं जो हम कभी नही जीते थे।
Comments (0)