मध्य प्रदेश में अब बिजली बिल सुधरवाने के लिए उपभोक्ता को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, बिजली बिल में हुई त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया समय सीमा पर पूरी की जाए।
ऊर्जा मंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए
प्रदेश में बिजली बिल सुधरवाने के लिए उपभोक्ता को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिजली बिल में हुई त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया समय सीमा पर पूरी की जाए। साथ ही मेंटेनेंस प्रक्रिया को लेकर भी ऊर्जा मंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिससे ट्रिपिंग में कमी आएगी। बिजली विभाग को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के साथ बिजली बिल मीटर लगाने के नियमों को आसान बनाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री के द्वारा दिए गए है।
मीटर लगाने के नियमों को भी आसान किया जाए
उन्होंने कहा कि, मेंटेनेंस टीम को बढ़ाया जाए जिससे ट्रिपिंग में कमी न आए। वहीं बिजली विभाग को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही विद्युत वितरण केंद्र वार बिजली हानि की जानकारी लें, इसके बाद विद्युत हानि रोकने के लिए सुनियोजित कार्य योजना बनाएं। वहीं बिजली बिल मीटर लगाने के नियमों को भी आसान किया जाए।
Comments (0)