विदिशा में लड़की के बाद पिता के आत्महत्या करने के मामले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये बहुत दुखद घटना है, छेड़छाड़ का मामला आया था, तब समन भेजा गया था। सुधीर धाकड़ को गिरफ्तार किया गया था। पिता की मौत के बाद दुबारा मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है, निर्देश दिए हैं भोपाल से डीआईजी स्तर के अधिकारी मामले की जांच करने विदिशा जाएंगे।
राहुल गांधी के बयान पर बोले
वहीं ग्वालियर में युवक के साथ मारपीट के मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि, फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। राहुल गांधी के बयान पर कहा कि, ना ही लोकतंत्र खतरे में है, ना ही देश खतरे में है, सिर्फ गांधी परिवार खतरे में है।कांग्रेस के वचन पत्र पर कहा
कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक पर गृहमंत्री ने कहा कि, पुराने और अभी के वचन पत्र देख लो कुछ भी नया नहीं है, कांग्रेस को अपने वचन पत्र के ऊपर का कवर बदल लेना चाहिए क्योंकि पुराने ही पूरे नहीं किए। इसके साथ ही टिफिन बैठक पर बोले कि, यह सिर्फ टिफिन बैठक ही नहीं है कैबिनेट की बैठक भी है और टिफिन बैठक में भी होगी पहले शासकीय कार्य किए जाएंगे उसके बाद पार्टी के काम पर चर्चा होगी।विधानसभा में कांग्रेस की घेरने की तैयारी पर बोले
विधानसभा में कांग्रेस की घेरने की तैयारी पर बोले कि, हर बार उन्होंने घेरने की तैयारी की है हर बार सभी ने देखा कैसे घेरा है, सदन में हो हल्ला ना करें सार्थक चर्चा करें, जनता की कमाई से सदन चलता है।Read More: 3 से ज्यादा दुकानों पर नहीं मिली किताबें और यूनिफार्म तो स्कूल पर होगी कार्रवाई
Comments (0)