MP Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी (MP Weather) के प्रकोप से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अब प्रदेश वासियों को राहत भरी खबर दी है। बता दें कि प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। प्रदेश में तेज गर्मी के बाद अब बारिश-आंधी का दौर शुरू हो गया है। वहीं अभी आने वाले चार दिनों तक कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।
बारिश की संभावना
दरअसल, कल देर शाम भी भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही बात करें अन्य शहरों की तो ग्वालियर, महू, सीहोर और राजगढ़ में भी बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
दिन का तापमान
राज्य में भले ही बेमौसम बारिश हो रही हो लेकिन मानसून में देरी के आसार हैं जिससे चलते जून में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश में 17 जून तक मानसून दस्तक देगा। हालांकि बारिश के बीच तापमान में गिरावट के आसार नहीं दिख रहे. IMD के मुताबिक गुरुवार को भोपाल में दिन का तापमान 25 से 40 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 26 से 40 डिग्री, जबलपुर में 26 से 41 डिग्री, ग्वालियर में 26 से 43 डिग्री और सतना में 28 से 42 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
Comments (0)