सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे जगरगुंडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेनपल्ली गांव में हुई। उन्होंने बताया कि मुचाकी रामा बेनपल्ली गांव के निवासी थे वह तारलागुड़ा गांव में उपसरपंच थे। पुलिस ने बताया कि कुछ नक्सलियों ने रामा को उनके घर से बाहर बुलाया और अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि बाद में उनकी हत्या कर दी गई।
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद बैनपल्ली गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
Comments (0)