एमपी के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राज्य में मिली करारी हार को लेकर कहा कि, सभी नेताओं को मिलकर विचार करने की जरूरत है। केवल मौजूदा प्रदेश नेतृत्व पर जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को काम करने के लिए सिर्फ 6 महीने मिले। कांग्रेस हर महिला तक नहीं पहुंच पाई। प्रदेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सभी इस पर रणनीति बनाएं। आने वाले चार साल बहुत मेहन करने की जरूरत हैं।
कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने एमपी में हार को लेकर कहा कि, अफसोसजनक परिणाम आए हैं। अन्य राज्यों की तरह एमपी में परिणाम नहीं आए, बड़े दुख की बात है।
Comments (0)