एमपी के 32 तीर्थ यात्रियों को साथ लेकर 21 मई को तीर्थ दर्शन योजना की पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट से 24 पुरूष और 8 महिला तीर्थ यात्री प्रयागराज (Teerth Darshan Yojana)का दर्शन करने जाएंगे। इसी के साथ प्रदेश के तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला मध्य प्रदेश, देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है।
सीएम शिवराज 21 मई को दिखाएंगे हरी झंडी
सीएम शिवराज सिंह चौहान 21 मई को सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाएंगे। योजना में प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, लाभान्वित होंगे। तीर्थ-यात्रियों के(Teerth Darshan Yojana) साथ एक अनुरक्षक भी रहेगा।
तीर्थ-यात्रियों की सहायता के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे। हवाई यात्रा से बुजुर्ग यात्रियों की यात्रा 24 से 36 घंटे में पूर्ण हो जाएगी।
पहले चरण का तीर्थ-यात्रा कार्यक्रम
वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रथम चरण भोपाल से 21 मई को प्रारंभ होगा। 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, तीन जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, चार जून हरदा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, छह जून को मंदसौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, आठ जून को नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, नौ जून को नीमच के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 18 जून दमोह के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 22 जून को सागर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 23 जून को खरगोन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, दो जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, तीन जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, चार जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, छह जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, सात जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।
Comments (0)