जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भले ही लगातार कार्रवाई की जाती रही हो, लेकिन स्कूल प्रबंधन और सामग्री बेचने वाले दुकान संचालकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। अब भी शहर में ऐसे कई बड़े स्कूल हैं, जिनकी यूनिफार्म, किताबें वगैरह एक निश्चित दुकान पर उपलब्ध है। इसी के चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को 70 से अधिक स्कूल प्राचार्य, प्रबंधकों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए हैं कि तीन से अधिक दुकानों पर स्कूल सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। इतना ही नहीं स्कूल में बच्चों को लेकर आने वाले निजी वाहनों की जानकारी भी प्रबंधन को रखनी होगी और सभी स्कूल वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन होना चाहिए। कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो आगामी दिनों में स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भले ही लगातार कार्रवाई की जाती रही हो, लेकिन स्कूल प्रबंधन और सामग्री बेचने वाले दुकान संचालकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। अब भी शहर में ऐसे कई बड़े स्कूल हैं, जिनकी यूनिफार्म, किताबें वगैरह एक निश्चित दुकान पर उपलब्ध है। इसी के चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को 70 से अधिक स्कूल प्राचार्य, प्रबंधकों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए हैं कि तीन से अधिक दुकानों पर स्कूल सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।
Comments (0)