मध्य प्रदेश में इन दिनों पद छीने जाने के बाद सियासी माहौल काफी गरम है। मंत्री नागर सिंह चौहान के इस्तीफे की धमकी के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई। लेकिन इन सबके बीच एक चौंकाने वाली फोटो सामने आई है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मंत्री नागर सिंह चौहान हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर संकेत है कि एमपी की राजनीति में उठने वाला तुफान अब शांत हो गया है।
नई जिम्मेदारी संभालने को तैयार
दरअसल दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात के बाद मंत्री नागर सिंह चौहान कल मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी वहां पर मौजूद थे। इस दौरान उनके बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान सभी अच्छे से हंसी मजाक करते हुए नजर आए। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद तो यही आशंका जताई जा रही है कि मंत्री जी की नाराजगी दूर हो गई और वे अपनी नई जिम्मेदारी संभालने को तैयार हो गए हैं।
क्या था मामला ?
गौरतलब है बीते रविवार को पूर्व कांग्रेस नेता रामनिवास रावत को मोहन कैबिनेट में शामिल करने और वन और पर्यावरण मंत्री बनाए जाने से नाराज होकर आदिवासी कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस्तीफे की धमकी दी थी। उन्होंने सांसद पत्नी अनीता चौहान के साथ बीजेपी से भी इस्तीफे की धमकी देकर एमपी की राजनीति में हलचल मचा दी थी।
मोहन कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है
माना जा रहा है कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश लौटे मंत्री नागर सिंह चौहान को मोहन कैबिनेट में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। मंत्री पद और बीजेपी से पत्नी समेत इस्तीफे की धमकी देने वाले मंत्री नागर सिंह फिलहाल एकदम शांत हैं जो संकेत है कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व द्वारा आश्वस्त किया गया है।
Comments (0)