Lady Don Sonia: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की उज्जैन पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है चाकू और पिस्टल का बड़ा शौक है। जो गैंगेस्टर दुर्लभ कश्यप को अपना रोल मॅाडल मानती है। दुर्लभ कश्यप की तरह ये लेडी डॉन सोनिया (Lady Don Sonia) भी माथे पर टीका लगाती है और कंधे पर गमछा रखती है। उसने हाल में ही सोशल मीडिया (social media) पर एक फोटो अपलोड की थी जिसमें चाकू औक रिवाल्वर के साथ देखी गई थी। उसने कई वीडियो भी इसके अलावा सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट किए हैं। सोनिया के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिसके बाद उज्जैन (Ujjain police) पुलिस ने निगरानी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
दुर्लभ कश्यप को रोल मोडल माना
गैंगेस्टर दुर्लभ कश्यप (Gangster Durlabh Kashyap) साल 2020 में गैंगवार में मारा गया था। दुर्लभ कश्यप (Gangster Durlabh Kashyap) महज 18 साल की उम्र में ही बेहद पॅापुलर हो गया था। उसके ऊपर कई मुकदमें थे, उसके बड़े अजीब से शौक थे। बिल्कुल उसी तरह बनने का शौक लेडी डान सोनिया को भी चढ़ गया था। पुलिस जब लेडी डान सोनिया को गिरफ्तार की तो पूछताछ में पता चला कि सोनिया दुर्लभ कश्यप से काफी ज्यादा प्रभावित थी।
कई दिनों से पुलिस की निगाह में थी
सोनिया (Sonia) से पूछताछ के दौरान और भी खुलासों की उम्मीद की जा रही है। सोनिया (Sonia) उर्फ नेपू पिछले कई दिनों से पुलिस की निगाह में थी। सोनिया खुद को 'लेडी डॉन' बताते हुए इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करती थी। पंवासा थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि सोनिया (Sonia) के बारे में कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वह चाकू और अन्य हथियार रख कर इलाके में घूमती है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनिया को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, उसके पास से धारदार चाकू मिला। इसके बाद उसे थाने लाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कहा
सोनिया (Sonia) को गिरफ्तार करने के बाद एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि कुछ दिन पहले लड़की के उपर कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला किया था। जिसके बाद से लगातार पुलिस उसके सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए थी। लड़की से पूछताछ की जा रही है कि वो किन - किन लोगों के संपर्क में है। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि उसके ऊपर हमला किस लिए किया गया था ये भी पूछताछ भी जारी है।
इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया
सोनिया (Sonia) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो दंग रह गई। सोनिया ने पिस्टल के साथ, सिगरेट पीते हुए कुछ फोटोज डाल रखे थे। साथ ही, कुछ फोटो में कैप्शन लिखा है- '307 = 302' इसके अलावा, अन्य फोटोज में सोनिया हुक्का पीते, डांस करते, शराब पीते, सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए नजर आ रही है।
ये भी पढ़े- Union Budget: पीएम मोदी आज केंद्रीय बजट को लेकर अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात
Comments (0)