आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। कैबिनेट की बैठक सीएम शिवराज की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट की बैठक।
ITI खोलने का प्रस्ताव
इस बैठक में एक जुलाई 2023 या उसके बाद 35 साल की सेवा पूरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है चौथा समययान वेतनमान। वित्त विभाग के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा। MSME विभाग के औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 में संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा सम्भव। इसके अंतर्गत SC-ST के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में बीस प्रतिशत भूखंड देने की योजना। प्रदेश के 6 विकास खंडों में नए ITI खोलने का प्रस्ताव। सीधी में मड़वास और नर्मदापुरम में नई तहसील शिवपुर बनाने का प्रस्ताव। कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नीति, 2023 औए मध्यप्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश 2023 का अनुमोदन होगा। कैबिनेट में में 4 नए शासकीय महाविद्यालय का प्रस्ताव आ सकता है।Read More: ट्रांसफर के लिए आदेश जारी करने से पहले अब लेनी होगी चुनाव आयोग से अनुमति
Comments (0)