ग्वालियर: मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों हुई बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया है। कई जिलों में सर्दी का असर देखा जा रहा है। ऐसे में ग्वालियर सहित पूरे चंबल अंचल में कोल्ड डे जैसा आलम बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर के चिड़ियाघर में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं। इसकी वजह है कि चिड़ियाघर में रहने वाले पशु पक्षियों को मौसम में हो रहे बदलावों की मार न झेलनी पड़े।
दरअसल, प्रदेश में पड़ रही ठंड के चलते जू में रहने वाले वन्य जीवों के पास इतने साधन नहीं होते कि वो खुद से ठंड से बचने का इंतजाम कर पर पाए। इसी के चलते जू मैनेंजमेंट ने चिड़ियाघर में रहने वाले जीवों को ठंड से बचाने के लिए कुछ स्पेशल अरेंजमेंट किए गए है।
प्रदेश भर में पड़ रही जबरदस्त ठंड के चलते ग्वालियर चंबल में भी कड़ाके की सर्दी का माहौल है| वहीं, ग्वालियर के चिड़ियाघर में जानवरों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
Comments (0)