मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो शहरों में मेट्रो (MP Metro) की सौगात दी जा सकती है। लेकिन मेट्रो की सौगात मिलने से पहले कांग्रेस और भाजपा आमने सामने नज़र आ रही है।
कमलनाथ जी ने भोपाल इंदौर मेट्रो परियोजना का भूमिजन किया था: कांग्रेस
विधानसभा चुनाव से पहले हाई-स्पीड महानगरीय सेवाओं की शुरुआत मप्र के दो शहरों में हो सकती है । प्रदेश की राजधानी भोपाल और 'मिनी मुंबई' कहे जाने वाले इंदौर में मेट्रो ट्रेन का परिचालन सितंबर से होने की संभावना जताई जा रही है। मेट्रो परियोजना का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि सितंबर माह के शुरुआत में सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताई जा सके। वहीं इस बीच इसमें राजनीति भी देखने को मिल रही है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का दावा है की हमारी सरकार में मेट्रो का संचालन होगा। कमलनाथ जी ने भोपाल इंदौर मेट्रो परियोजना का भूमिजन किया था। हो सकता है सितंबर में दिखाने के लिए एक आत डब्बा रख दिया जाए लेकिन इनके बसकी नहीं है चालू कर सके दिसंबर में हमारी सरकार बनेगी तब मेट्रो का बेहतर काम हो सकेगा। कमलनाथ जी के नेतृत्व मेट्रो का बढ़िया संचालन हो सकेगा।
कांग्रेस की सरकरा नहीं बनेगी: भाजपा
वहीं कांग्रेस के इस दावे पर भाजपा का कहना है की कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी न जाने कांग्रेस क्यों आश्वस्त है। मेट्रो का प्रोजेक्ट टेक्निकल एक्सपर्ट की देखरेख में बनता है, कोई साधारण प्रोजेक्ट नहीं होता जो भी समय सीमा है प्रोजेक्ट पूरा होगा बीजेपी की सरकार फीता काटने पर चिंता नहीं कर रही है जनता को कितनी जल्दी मेट्रो की सौगात दी जाए इस पर काम कर रही है।
ये भी पढ़े: इस योजना में काम सीखने के बदले मिलेंगे पैसे, MP के सीएम शिवराज सिंह ने की युवाओं के लिए बड़ी घोषणा
भोपाल-इंदौर में चलेगी मेट्रो (MP Metro)
गौरतलब है की मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की योजना के मुताबिक भोपाल में जहां 6.22 किलोमीटर की दूरी में मेट्रो ट्रेन के परिचालन की शुरुआत की जा सकती है, वहीं इंदौर में 15 किलोमीटर के ट्रैक पर मेट्रो को शुरुआती चरण में दौड़ाने का लक्ष्य है। भोपाल में AIIMS से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक मेट्रो के आठ स्टेशन बनाए जाने हैं, इनमें एम्स, अलकापुरी, बोर्ड आफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन एक, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज शामिल है। फिलहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा की किसके राज में मेट्रो की सौगात मिल पाती है।
Written By: Shoaib Khan
Comments (0)