CG NEWS : आजादी के 75 साल बाद भी बस्तर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर विकास अब भी कोसों दूर है 4 दशक तक नक्सल प्रभावित रहे अतिसंवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा में पहली बार भवन में प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है। शाला भवन का निर्माण उपरांत भवन का उदघाटन गुरुवार को बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के उपस्थिति में स्कूली बच्चों और स्थानीय सरपंच के हाथों किया गया। बता दें की स्कूल भवन का निर्माण सुरक्षा बल के जवानों के देख रेख में किया गया है ।नक्सल प्रभावित होने के कारण ठेकेदार यहां पर भवन निर्माण करने से बच रहे थे जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानों के निगरानी में भवन का निर्माण पूरा हो पाया इससे पहले कैंप में स्कूल संचालित की जा रही थी भवन बनने से बच्चों को सुविधा होगी। अन्य जगहों में जा कर अध्ययन करने वाले बच्चों को वापस लाकर इस स्कूल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अपनी बस्तर नियुक्ति के तीसरे दिन कोलेंग चांदामेटा का दौरा कर स्कूल भवन की घोषणा की थी, भवन को दो माह में तैयार किया गया है इससे पहले कैम्प परिसर में स्कूल का संचालन किया जा रहा था। कलेक्टर की पहल पर स्कूल भवन के लिए स्थानीय ग्रामीण आयता मरकाम ने जमीन दान की थी स्कूल भवन उद्घाटन के दौरान कलेक्टर ने पुष्पहार ग्रामीण आयता मरकाम को सम्मानित भी किया
सिर्फ स्कूल भवन ही नहीं अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी ग्रामीणों को
कोलेंगे के दौरे में पंहुचे बस्तर कलेक्टर ने नव निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के प्री बर्थ यूनिट की व्यवस्था और निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। आजादी के बाद कोलेेंगे में पहली बार मोबाइल नेटवर्क की सुविधा भी शुरू कर दी गई है कलेक्टर ने कोलेंग में नेटवर्क की सुविधा के विस्तार का जायजा लेने के लिए अपने सामने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से पेंशन और बैंक की गतिविधियों का संज्ञान ले कर हितग्राहियों को भुगतान करवाया। इसके साथ ही कलेक्टर ने नेतानार पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूली बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया।सेड़वा में एटीएम का किया गया शुभारंभ
कलेक्टर ने दरभा विकासखंड के ग्राम सेड़वा और 241वीं सीआरपीएफ के समीप भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। श्री विजय ने कहा कि अपनी कमाई को अपने अनुसार खर्च करने की वित्तीय आजादी के लिए बैंक खाते से राशि निकालने के लिए बैंक द्वारा एटीएम की सुविधा नजदीक में मिलना एक अच्छी पहल है। उन्होंने एसबीआई और सीआरपीएफ को इस पहल के लिए शुभकामनाएं दिए। साथ ही पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों की अधिक आवाजाही को देखते हुए दरभा मुख्यालय में एटीएम शाखा खोलने के निर्देश एसबीआई के अधिकारी और लीड बैंक अधिकारी को दिए। संवादाता सुमित सेंगर के साथ बस्तर IND24Read More: सीएम भूपेश ने किया दिल से PM मोदी का स्वागत, तारीफ करते हुए कर दी ये मांग...
Comments (0)