लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी आयोजित की जाएगी। जो लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान यानी एल एन आई पी ई से शुरू होगी। इसके साथ ही अगले दिन 1 नवंबर को डेढ़ सौ युवाओं के साथ एक पदयात्रा शुरू होगी। यह जिले भर में भ्रमण करेगी।
बच्चों की प्रतियोगिता के कार्यक्रम भी रखे जाएंगे
इस दौरान रास्ते में आने वाले स्कूल, सार्वजनिक मंदिर और अन्य संस्थानों में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं बच्चों की प्रतियोगिता के कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। लोगों में सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
6 नवंबर को समाप्त होगी पदयात्रा
यह पदयात्रा 6 नवंबर को समाप्त होगी। इसके साथ ही देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर कई पदयात्राएं निकाली जाएंगी जो गुजरात में 6 दिसंबर को उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पदयात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करेंगे।
Comments (0)