मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले को विकास कार्यों की सौगात दी है। सीएम ने जवा के दिव्यगवां और सिरमौर में 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही शिक्षा, सिंचाई, पर्यावरण और दुग्ध उत्पादन से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवा तहसील के दिव्यगवां में 5 कार्यों का लोकार्पण और 2 कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें भगवान बिरसा मुंडा कॉलेज भवन और सिक्स लेन ओवर ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण निर्माण शामिल हैं।
जवा बनेगा नगर पंचायत, बैकुंठपुर में खुलेगा कॉलेज
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिरमौर विधानसभा में आमसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणाए कीं, सीएम ने जवा को नगर परिषद बनाने और बैकुंठपुर में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। साथ ही चौखंडी में सांदीपनी स्कूल स्थापित करने का भी ऐलान किया गया।
Comments (0)