बिलासपुर में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीमसगढ़ के बिलासपुर रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। वह अंबिकापुर का रहने वाला था।
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था
जानकारी के मुताबिक, सतेंद्र सिंह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोरी डैम गया था। सभी दोस्त पानी में नहा रहे थे, तभी सतेंद्र अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते पानी में समा गया।
Comments (0)