मध्यप्रदेश से भी कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बता दें कि इंदौर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
इंदौर में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही कई जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को आइसोलेट भी किया जा रहा है. इस बीच एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. बीते शनिवार को दो नए मरीज मिले, हालांकि दोनों इंदौर के नहीं हैं लेकिन इनकी जांच इंदौर में ही हुई थी. इनमें से एक उज्जैन की 45 वर्षीय महिला और दूसरी सूरत की 7 वर्षीय बच्ची है.
इससे पहले भी मिले थे दो मरीज
बता दें कि इससे पहले भी शुक्रवार को इंदौर में दो युवक कोविड-19 के मरीज पाए गए थे. दोनों युवकों को होम आइसोलेट किया गया है. इनमें से एक युवक की केरल यात्रा की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री है. दोनों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे जाएंगे.
Comments (0)