अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से हवा के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल में 17, नौगांव में पांच, सीधी में एक और गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। किसी भी जिले में लू का प्रभाव नहीं रहा।
MP के इन जिलों में बारिश की संभावना
रविवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांर्ढुना जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।
Comments (0)