मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज से दो दिन के प्रवास पर भोपाल में रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान डॉ. मोहन भागवत विभिन्न वर्गों के लोगों से संवाद करेंगे। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वे कुल चार बैठकों को संबोधित करेंगे, जिनमें युवा, प्रबुद्धजन और अलग-अलग समाजों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
पहले दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा
2 जनवरी (पहला दिन):
सुबह: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में युवा संवाद आयोजित होगा। इसमें मध्य प्रदेश के 31 जिलों से चयनित युवा भाग लेंगे।
शाम: रविंद्र भवन स्थित हंस ध्वनि सभागार में प्रमुखजन गोष्ठी होगी। इसमें भोपाल विभाग के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और बौद्धिक क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख नागरिक शामिल होंगे। इन बैठकों में सामाजिक भूमिका, समकालीन परिस्थितियों और संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को जबलपुर और उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे तथा जनता को विकास की नई सौगातें देंगे।
Comments (0)