छत्तीसगढ़ में ‘सुशासन तिहार’ के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम गबरा में उतरा। यहां उन्होंने निर्माणाधीन सिद्ध बाबा जलाशय का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली।
बरगद की छांव में जनचौपाल
इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम झूरानदी पहुंचे, जहां उन्होंने बरगद पेड़ की छांव में जनचौपाल आयोजित की। ग्रामीणों ने पेंशन, राशन, सड़क, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं खुलकर साझा कीं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले यही पूछा, क्या आपको शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है?
मुख्यमंत्री साय ने जनचौपाल में ग्रामीणों की बातें गंभीरता से सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए
Comments (0)