ऑपरेशन सिंदूर के बाद मीडिया को ब्रीफ करने आई कर्नल सोफिया कुरैशी की चर्चा पूरी दुनिया में है। यह बहुत कम लोगों को पता है कि दुनिया भर में जिस कर्नल सोफिया की चर्चा हो रही है, वह मध्य प्रदेश की बेटी हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में कर्नल सोफिया कुरैशी का पैतृक गांव है। यहां उनके चाचा और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई कर्नल सोफिया कुरैशी ने गांव से ही की है। चर्चा में आने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के घर बधाई देने आने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
बचपन से ही पढ़ने में थी तेज
बेटी की उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है। कर्नल सोफिया कुरैशी के चाचा बली मोहम्मद कुरैशी अपने परिवारके साथ गांव में ही रहते हैं। वह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं।
नौगांव में की है तीसरी तक पढ़ाई
चाचा बली मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि सोफिया बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। वह क्लास में हमेशा टॉप करती थी। वह नौगांव में पांचवीं तक पढ़ी है। जीटीसी कॉन्वेंट स्कूल में वह पढ़ती थी।
घर आने वाले लोगों को खिलाया जा रहा केक
कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार में कई लोग सेना में हैं। परिवार को लोगों से ही वह सेना में जाने के लिए प्रेरित हुईं। देश के लिए कई बहुराष्ट्रीय मिशन में शामिल रही हैं। अब चाचा बली मोहम्मद कुरैशी घर पर केक लेकर बैठे हैं। घर आने वाले सारे लोगों को वह केक खिलाकर भतीजी की उपलब्धि पर जश्न मना रहे हैं। चाचा ने कहा कि काफी लोग घर आ रहे हैं। बधाई देने के लिए लोगों के फोन भी आ रहे हैं।
बहन ने देश का नाम रोशन किया
चचेरे भाई ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि मेरी बहन ने देश का नाम रोशन किया है। वह ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहीं। उन्होंने देशभक्ति की बहुत बड़ी मिसाल पेश की है। मुसलमान हमेशा देश के लिए ही जीता है और देश के लिए ही मरेगा। पहलगाम में जिस तरह से हमारे भाइयों को मारा गया, उसके लिए हम उन्हें देश में घुसकर मारेंगे।
Comments (0)